छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अडानी समूह के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कहा- मांगें पूरी करो तभी उठेंगे रेल लाइन से - ग्रामीणों का प्रदर्शन

अडानी द्वारा कोयला परिवहन के लिए सूरजपुर रोड से परसा कोयला खदान तक चलाई जा रही रेलवे लाइन को ग्रामीणों ने रोक दिया है.

रेलवे लाइन पर बैठे ग्रामीण

By

Published : Mar 28, 2019, 3:28 PM IST

सूरजपुर: अडानी द्वारा कोयला परिवहन के लिए सूरजपुर रोड से परसा कोयला खदान तक चलाई जा रही रेलवे लाइन को ग्रामीणों ने रोक दिया है. अदानी कंपनी में एजेंसी जीडीसीएल की ओर से लंबे समय से सप्लायरों का भुगतान नहीं होने से ग्रामीणों ने ये कदम उठाया है.

वीडियो


समूह के संबंद्ध निर्माण एजेंसी जीडीसीएल द्वारा करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान लंबे अर्से से नहीं हुआ है. गत दिनों बैठक में जीडीसीएल के अधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर लंबित भुगतान कर देने की सहमति प्रदान की थी और इसी आधार पर कोयला परिवहन चालू कर दिया गया था.


आज फिर ग्रामीणों ने सुरता के समीप रेल लाइन पर बैठकर कोयला परिवहन बंद कर दिया है. उनका कहना है जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हम रेल लाइन से नहीं उठेंगे. फिर चाहे हमें अपनी जान ही क्यों न देना पड़े. जिला पंचायत के पूर्व सदस्य नरेश राजवाड़े के नेतृत्व में ग्रामीण और प्रभावित सप्लायरों ने कोयला परिवहन कार्य बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details