सूरजपुर: जिले के जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला में रिहायशी क्षेत्र में स्थापित एक राइस मिल को हटाने 3 गांव के लोग लामबंद हो गए. 3 गांवों के पीड़ित ग्रामीण सड़क पर उतर आए जिससे करीब 2 घंटे तक जाम लग गया.आनन-फानन में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण राइस मिल को बंद करने की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है कि राइस मिल से निकलने वाले प्रदूषण व गंदे पानी से वे बेहाल है.
मिल से फैल रहा प्रदूषण, कृषि भूमि हो रही खराब
ETV भारत से ग्रामीणों ने बताया कि प्रदूषण व गंदे पानी से उनकी कृषि योग्य भूमि खराब हो रही है. इसके साथ ही वहां के रहवासी सांस लेने व त्वचा जनित बीमारियों के भी शिकार हो रहे है. ग्राम पंचायत पसला में स्थित उसना पावर प्लांट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण व गंदे पानी से वे काफी दिनों से परेशान है.