सूरजपुर: एसईसीएल भटगांव के ग्रामीण 4 दिन से धरना दे रहे हैं. वे कोयला खदान के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. एसईसीएल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच कई बार वार्ता होने के बावजूद अबतक हड़ताल समाप्त नहीं हो सकी है. एसईसीएल के हेड क्वार्टर बिलासपुर से भी तीन अधिकारियों की डेलिगेशन टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. coal mine in secl Bhatgaon
ग्रामीणों का एसईसीएल पर आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि "एसईसीएल ने 2014 में उनकी जमीन का अधिग्रहण किया था. जिसके बदले ग्रामीणों को मुआवजा और नौकरी देना था. एसईसीएल प्रबंधन पिछले 8 सालों से सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं दे रहा है. ग्रामीण काफी नाराज हैं. कई बार एसईसीएल प्रबंधन से बात भी की गई, लेकिन कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई."