सूरजपुरःबिश्रामपुर नगर में संचालित एक शासकीय विद्यालय में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बन रहे कन्या छात्रावास भवन का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है खेल के मैदान में किसी तरह का निर्माण करना गलत है. वे इसका विरोध जारी रखेंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेल मैदान में कन्या छात्रावास भवन निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर वे जिला प्रशासन से भी मिलेंगे.
बनाया जाना है कन्या छात्रावास
बता दें कि नगर में स्वीकृत एक करोड़ 91 लाख रुपये लागत से स्वीकृत 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का निर्माण होना है. इसके निर्माण के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन को आवंटित किया गया है. शुक्रवार को चयनित भूमि पर ठेकेदार द्वारा लेआउट कराया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय लोगों के साथ-साथ विद्यालय के खिलाड़ी भी कर रहे हैं.
कोंडागांव: सीपीआई ने किया महंगाई का पुतला दहन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन