सूरजपुर: ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. लेकिन रविन्द्रनगर गांव में प्रशासनिक लापरवाही की हद तब हो गई जब एक निजी डामर प्लांट गांव के रिहायशी इलाके में खोल दिया गया. ग्रामीण पिछले तीन महीने से प्लांट से निकलने वाली गैस की बदबू से परेशान हो रहे हैं. इसकी प्रशासन को भनक भी नहीं है.
सूरजपुर के NH 43 के किनारे स्थित रविन्द्रनगर गांव की ये तस्वीर है. इस प्लांट में जिस केमिकल से डामर के लिए मैटेरियल तैयार किया जा रहा है. उसकी बदबू बेहद ही खतरनाक है. आरोप है कि तीन महीने पहले यह प्लांट बड़े ही गोपनीय तरीके से खोला गया.