छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डामर प्लांट से निकलने वाले धुएं और बदबू से ग्रामीण परेशान - NH 43

रविन्द्रनगर गांव में निजी डामर प्लांट गांव के रिहायशी इलाके में खोल दिया गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

villagers getting disturb from smoke
धुंए से ग्रामीण परेशान

By

Published : Apr 12, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:42 PM IST

सूरजपुर: ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. लेकिन रविन्द्रनगर गांव में प्रशासनिक लापरवाही की हद तब हो गई जब एक निजी डामर प्लांट गांव के रिहायशी इलाके में खोल दिया गया. ग्रामीण पिछले तीन महीने से प्लांट से निकलने वाली गैस की बदबू से परेशान हो रहे हैं. इसकी प्रशासन को भनक भी नहीं है.

धुंए से ग्रामीण परेशान

सूरजपुर के NH 43 के किनारे स्थित रविन्द्रनगर गांव की ये तस्वीर है. इस प्लांट में जिस केमिकल से डामर के लिए मैटेरियल तैयार किया जा रहा है. उसकी बदबू बेहद ही खतरनाक है. आरोप है कि तीन महीने पहले यह प्लांट बड़े ही गोपनीय तरीके से खोला गया.

सूरजपुर में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

नहीं ली गई अनुमति

इस काम के लिए ग्राम पंचायत से भी किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई. नतीजन प्लांट से निकलने वाली बदबू ग्रामिणों के लिए परेशानी का सबब बन गई. हद तो तब हो गई जब ग्रामिणों को सरदर्द, चक्कर जैसी बीमारी शुरू हुई. बड़ी मुश्किल से प्लांट के अंदर ग्रामीणों ने जाकर देखा कि बड़े-बड़े टैंकर और मोटर पंप से कुछ और ही खेल चल रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया. अब ग्रामीण इस प्लांट को बंद कराने के लिए आंदोलन का रुख करने की तैयारी में हैं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details