सूरजपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन को लेकर वाहवाही बटोर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर वास्तविकता कुछ और ही है. जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछवारी से मोहरसोप मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गड्ढों की वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है.
जानकारी के मुताबिक 2017-18 में वन विभाग के तरफ से चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन पुल की मिट्टी बह जाने की वजह से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गए है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से होकर रोजाना 5 से 6 गांव के ग्रामीण आना-जाना करते थे, लेकिन सड़क के टूट जाने से पीछले 2 साल से आवागमन पूरी तरह ठप है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.