छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - सूपजपुर में जर्जर सड़क

सूरजपुर के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछवारी से मोहरसोप मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

poor road condition in surajpur
जर्जर सड़क

By

Published : Oct 24, 2020, 7:59 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन को लेकर वाहवाही बटोर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर वास्तविकता कुछ और ही है. जिले के दूरस्थ अंचल चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछवारी से मोहरसोप मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गड्ढों की वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है.

जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान

जानकारी के मुताबिक 2017-18 में वन विभाग के तरफ से चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन पुल की मिट्टी बह जाने की वजह से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गए है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से होकर रोजाना 5 से 6 गांव के ग्रामीण आना-जाना करते थे, लेकिन सड़क के टूट जाने से पीछले 2 साल से आवागमन पूरी तरह ठप है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.

पढ़ें:सूरजपुर: जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान, संसदीय सचिव ने दिया रोड निर्माण का आश्वासन

सड़क बनवाने की मांग

ग्रामीण बताते हैं कि सड़क की सुविधा नहीं होने के कारण गंभीर हालत में अस्पताल जाने के लिए खाट का सहारा लेना पढ़ता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन से शिकायत की थी और सड़क बनवाने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details