सूरजपुर: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसी क्रम में बुधवार को ग्राम पंचायत सोहागपुर के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राशन लिया गया.
सूरजपुर: ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खरीदा राशन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालान करते हुए ग्राम पंचायत सोहागपुर के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन लिया.
इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान के पास एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग कराई गई थी, जिस पर खड़े होकर ग्रामीणों ने राशन लिया. बता दें कि शहरी क्षेत्र ज्यादा ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अधिक देखने को मिल रही है.
इस संबंध में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, सब्जी मंडी, खाद्य सोसाइटी सहित अन्य ऐसे जगहों पर जहां अति आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों का इकट्ठा होना संभव होता है. ऐसे जगह पर मार्किंग कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा रही है.