सूरजपुर:आदिवासी बाहुल्य सूरजपुर जिले में पंचायतों में ज्यादातर सरपंच आदिवासी हैं. ऐसे में कई पंचायतों में आदिवासियों के विकास के लिए सरपंच के पद में बैठे जनप्रतिनिधि कई पहल करते नजर आते हैं. लेकिन कुछ सिर्फ अपने आर्थिक लाभ के लिए सरपंच पद पर काबिज होते हैं. ऐसा ही मामला आया है सूरजपुर के जयनगर ग्राम पंचायत से, जहां ग्रामीणों ने वर्तमान सरंपच पर आदिवासी होने का फर्जी दस्तावेज जमा कर पद हासिल करने का आरोप लगाया है.
विजय कुमार वर्तमान में जयनगर ग्राम पंचायत के आदिवासी सरपंच के रूप में काबिज हैं और पूर्व के पंचवटी में भी विजय ही गांव के सरपंच थे, लेकिन लगभग एक दशक बाद गांव के ही आदिवासियों ने विजय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आदिवासी ग्रामीणों का कहना है कि विजय कुमार जिस जाति से ताल्लुक रखते हैं, वह आदिवासी वर्ग में नहीं ब्लकि सामान्य वर्ग में आता है. इसके बावजूद विजय कुमार दूसरे जिले से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं.