छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: सांप काटने से ग्रामीण की मौत, जांच में जुटी पुलिस - रमकोला थाना प्रभारी निर्मल राजवाड़े

सूरजपुर के बोंगा नवापारा ग्राम पंचायत के रहने वाले ग्रामीण की सांप के काटने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक शौच करने जाने के दौरान यह घटना हुई है.

Villager dies of snake bite in surajpur
सांप के काटने से ग्रामीण की मौत

By

Published : Apr 28, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 3:31 PM IST

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोंगा नवापारा के रहने वाले बंधुराम की सांप के काटने से मौत हो गई है. मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता रोजाना सुबह जल्दी उठकर महुआ बीनने जाते थे. मंगलवार की सुबह भी वे जल्दी उठे और शौच के लिए गए. शौच से आने के बाद घर पहुंचते ही वे छटपटाने लगे और सांस लेने में तकलीफ होने की बात कही. थोड़ी देर बाद ही उनके मुंह से झाग निकलने लगा.

सांप काटने से ग्रामीण की मौत

अपने पिता को ऐसी हालत में देखकर वह पड़ोसियों को लेकर अपने घर आया. तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने रमकोला थाने में दी. सूचना मिलते ही रमकोला थाना प्रभारी निर्मल राजवाड़े अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details