छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Viral Video : स्कूल के बाहर ताला, अंदर कर्मचारियों ने मनाया बर्थडे - सूरजपुर न्यूज

प्रतापपुर के बालक हाईस्कूल में जन्मदिन मनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल के कर्मचारी प्रिंसिपल रूम में केक काटते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मौके पर नशीला पदार्थ भी रखा हुआ दिख रहा है.

Pratappur boys school
वायरल वीडियो

By

Published : Jul 4, 2020, 6:47 PM IST

सूरजपुर : लॉकडाउन के बाद से सभी स्कूल बंद हैं. इस बीच प्रतातपुर के बालक हाईस्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ कर्मचारी प्रिंसिपल के कमरे में जन्म दिन की पार्टी करते नजर आ रहे हैं. केक के साथ ही यहां पर नशीला पदार्थ भी रखा हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

प्रीसिंपल रूम में छलकता रहा जाम

प्रतापपुर का बालक हाईस्कूल कोरोना संकट के कराण बंद है, लेकिन प्रिंसिपल कक्ष में कुछ कर्मचारी जन्मदिन की पार्टी करते देखे गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति का जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं. साथ ही मौके पर केक के आलावा नशीला पदार्थ भी रखा हुआ नजर आ रहा है. कहने को तो स्कूल के बाहर ताला लगा है, लेकिन उसी स्कूल में स्कूल के कर्मचारी नशीले पदार्थ का सेवन कर जन्मदिन मनाया जा रहा है.

पढ़ें : अंबिकापुर: सांप काटने से मरने के बाद जिंदा करने की कोशिश, अस्पताल में झाड़-फूंक

कार्रवाई का आश्वासन

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो भी, पार्टी कर रहे लोगों में से ही किसी एक ने बनाया है. जब इस मामले की जानकारी जिला के शिक्षा अधिकारी को दी गई, तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ये मामला काफी गंभीर है, इसकी जांच की जाएगी. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. कोरोना के कारण लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. साथ पार्टी या किसी भी तरह का आयोजन न करने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details