छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्रा से सिर की मालिश कराते शिक्षक का वीडियो वायरल, उठे सवाल तो बोले डीईओ-होगी कार्रवाई - District Education Officer

एक तो कोविड काल में स्कूल बंद थे, फिर जब सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दिये तो स्कूलों में बच्चे दिखने लगे. इस बीच सूरजपुर के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चे से अपने सिर की मालिश कराने का एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया.

video of teacher giving head massage to girl student goes viral
छात्रा से सिर की मालिश कराते शिक्षक का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 23, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 5:34 PM IST

सूरजपुर :शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य की राह बनाते हैं. बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज में अच्छे-बुरे में फर्क समझाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक शिक्षक बच्चों से अपने सिर की मालिश कराता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि मीडिया की दखल के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी उस शिक्षक पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

छात्रा से सिर की मालिश कराते शिक्षक का वीडियो वायरल

सिर मालिश कराने का वीडियो बना किया वायरल

आरोप है कि इस वीडियो में जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मो शरीफ स्कूल में पढ़ाई के दौरान कुछ बच्चों से अपना निजी कार्य कराते हैं. एक दिन जब वे एक बच्चे से अपने सिर की मालिश करा रहे थे, तब इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया. फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में शिक्षक को लेकर आक्रोश है.

भैयाथान बीईओ कर रहे मामले की जांच

इधर, इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी है. वे इस पूरे मामले की जांच भैयाथान बीईओ से करा रहे हैं. जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 23, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details