सूरजपुर:नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 1 के बाबापारा में एक परिवार ने कुछ स्थानीय लोगों पर अपनी जमीन अतिक्रमण कर घर को जबरन ढहाकर बेघर करने का आरोप लगाया है.
जमीन विवाद के कारण ढहा दिया घर दरअसल पीड़ित ओमप्रकाश जायसवाल अपने पिता की जमीन पर करीब 15 साल से रह रहा था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह जमीन फर्जी तरीके से उसके भाई ने रजिस्ट्री करा कर कुछ लोगों को बेच दिया था. जिसका प्रकरण न्यायालय मे लंबित है.
स्थानीय युवक पर घर ढहाने का आरोप
पीड़ित ओमप्रकाश अपने परिवार को प्रतापपुर के मकान में छोड़कर दूसरे गांव गया हुआ था. पीड़ित ने बताया कि स्थानीय युवक ने जेसीबी मशीन बुलाकर घर को ढहा दिया. जिस समय घर को ढहाया जा रहा था, उस समय पीड़ित की पत्नी और बच्चे घर में ही थे. घर को टूटता देख वे लोग किसी तरह से अपनी जान बचा कर भागे.
पड़ोसियों के घर में रह रहा पीड़ित परिवार
पुलिस और SDM के पास शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है. पीड़ित परिवार पड़ोसियों के घर में रहकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. मामले में एडिशनल SP ने जांच होने का हवाला देते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही है.