छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिले में नहीं रुक रहा है सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, प्रशासन मौन! - single use plastic use stoping plan Failed

सूरजपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन दुकानदार और फुटपाथ व्यापारी धड़ल्ले से प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे हैं.

सूरजपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं रुका

By

Published : Nov 1, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 4:20 PM IST

सूरजपुरः जिले को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कई साल से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन इस अभियान के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

सूरजपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं रुका

जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान के बावजूद दुकान और फुटपाथ व्यापारी बेखौफ धड़ल्ले से प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन लोगों में जागरूकता की कमी मान रही है.

जिला प्रशासन का जागरूकता अभियान
ETV भारत ने जब मामले में जानकारी लेने के लिए सूरजपुर जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन से बात की तो उन्होंने बताया कि प्लासटिक मुक्त जिला बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों इलाके में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा शहर में SLRM सेंटर बनाए गए हैं. जहां उपयोग में आ रहे प्लास्टिक की छटनी की जाती है. साथ ही समय-समय पर लोगों को प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए और उपयोग से पैदा होने वाले समस्याओं से अवगत कराया जाता है. उन्होंने कहा कि अभियान के बाद भी लोगो में जागरुकता नहीं आने पर सख्ती लाने की बात कही.

ETV भारत की ग्रांउड रिपोर्ट
जिला प्रशासन स्वच्छता को लेकर करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन जिले में प्लास्टिक की वजह से स्वच्छता कहीं देखने को नहीं मिल रही है. प्लास्टिक को ऐसी जगह फेंका जा रहा है, जहां मवेशी प्लास्टिक को खा सकते हैं और उनकी मौत भी हो सकती है. इससे जिला प्रशासन बेखौफ हैं. अब देखना यह है कि प्रशासन इस अभियान को लेकर कब गंभीर होती है और जिले को कब तक प्लास्टिक मुक्त बना पाती है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 4:20 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details