सूरजपुर: प्रदेश में लगातार जलवायु परिवर्तन देखा जा रहा है. जिले में सुबह से जहां तेज धूप थी. वहीं शाम होते ही मौसम ने करवट ली और अचानक तेज बारिश होने लगी. झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं कटाई करने वालों के लिए यह मुसीबत का सबब भी बन गई है.
किसान लगातार बेमौसम बारिश से प्रभावित हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा रही है.
कोरोना का कहर लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है. जिसके कारण लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं. वहीं किसान भी कोरोना वायरस को लेकर किए लॉकडाउन के कारण अपनी फसलों की कटाई नहीं कर पा रहे थे. जिसके कारण खड़ी फसल खेत में ही थी. लेकिन जिला प्रशासन की थोड़ी ढील के बाद किसान अपनी फसलों की कटाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुरू कर रहे हैं.
बता दें कि बारिश से गेहूं के डंठल में नमी आ जाती है. जिसके कारण फसल तो बर्बाद होती है. साथ ही नमी होने के कारण कटाई भी ठीक से नहीं हो पाती है. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसान लगातार गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य में खरीदने की मांग कर रहे हैं.