सूरजपुर:करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद सुरजपुर जिला शुक्रवार से अनलॉक (Unlock in surajpur) होने जा रहा है. कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनलॉक का फैसला लिया है. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने अनलॉक के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन आदेश में कई सशर्त नियमों के साथ कई सेवाओं को अभी प्रतिबंधित रखा गया है.
शाम 6 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन ही रहेगा. साप्ताहिक सब्जी बाजार भी बंद रहेंगे. होटल ढाबों को भी केवल ऑनलाइन ऑर्डर लेने के आदेश हैं. सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान कोविड नियमों के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं. शनिवार और रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.
सूरजपुर में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, मंगलवार को एक भी मौत नहीं