छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: श्रीनगर में शिव मंदिर के पास मिला अज्ञात शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Unknown dead body

श्रीनगर स्थित शिव मंदिर तालाब में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर लिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नही हुई है.

Unknown dead body found near Shiva temple in Srinagar of surajpur
श्रीनगर में शिव मंदिर के पास अज्ञात शव मिला

By

Published : Aug 25, 2020, 5:01 AM IST

सूरजपुर:रामानुज नगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित शिव मंदिर तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

श्रीनगर में शिव मंदिर के पास मिला अज्ञात शव

सूरजपुर: 15 हाथियों के दल ने मचाया करंजवार के जंगल मे उत्पात, किसानों की फसल बर्बाद

दरअसल, रामानुजनगर इलाके के शिवमंदिर तालाब में एक युवक की तैरती हुई लाश मिली, जिसकी खबर मिलते ही आसपास के लोगों की तालाब में भीड़ गई. लोगों ने अपने स्तर पर शव को पहचानने की कोशिश की. वहीं रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है.

सूरजपुर: हाथी मौत केस में 2 युवक गिरफ्तार, आरोपी के परिजनों ने किया हंगामा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का होगा खुलासा

मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक कि उम्र लगभग 25 वर्ष है, जिसकी शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों मे मुनादी कराई जाएगी. सभी थानों में भी गुम इंसान की रिपोर्ट देखी जा रही है, ज़िसके जरिये शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details