सूरजपुर : प्रदेश में एक और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी है, तो वहीं तस्वीरों में मतदान के लिए कतार में खड़े ग्रामीणों ने किसी निर्वाचन के लिए नहीं बल्कि गांव में सरपंच के दावेदार के लिए मतदान किया.
सूरजपुर जनपद क्षेत्र के गांव सरमा में सरपंच पद के लिए सात उम्मीदवार ने दावेदारी की है. ऐसे में ग्रामीणों का मानना है कि नामांकन भरने से पहले गांव में ही ग्रामीण मतदान कर एक प्रत्याशी का चयन करेंगे ताकि वो निर्विरोध नामांकन दाखिल कर सके.