सूरजपुर:जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह जूते चप्पल की माला पहनकर कार्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए. दरअसल, पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया था. मंच पर आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज होकर जनपद अध्यक्ष जूते चप्पल की माला पहनकर कार्यालय में बैठ गए. उन्होंने प्रशासन पर आदिवासी प्रतिनिधित्व की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
क्यों नाराज हैं जनपद पंचायत अध्यक्ष: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने बताया कि ''जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा 33वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह था. मेरे कार्यालय में आमंत्रण कार्ड भेजा गया. आमंत्रण कार्ड में मेरा नाम भी नहीं था. लेकिन मुझे बुलाया गया इसलिए मैं गया. मंच के नीचे कुर्सी पर बैठा. धीरे धीरे सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी आए. पहले कलेक्टर फिर पुलिस कप्तान और विधायक पहुंचे. सभी का सम्मान किया गया. लेकिन न मेरा नाम पुकारा गया और न ही मुझे बुके देकर सम्मानित किया गया. मैं भी 108 गांव के ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं.''
प्रशासन पर गंभीर आरोप: जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह का आरोप है कि ''''एक आदिवासी युवक, एक जनप्रतिनिधि का प्रशासन के लोगों ने अपमान किया है. मैं अपमानित महसूस होने के बाद पैदल अपने कार्यालय तक आया. मुझे बहुत दुख हुआ. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं.इनकी मैं मंशा जान गया कि प्रभावशाली प्रशासन आदिवासी को अपनी जूती के बराबर नहीं समझता.''