सूरजपुर: केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने छात्रों के लिए 'गोल' नाम का पोर्टल लॉन्च किया. इस दौरान जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वे कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. इस एप के माध्यम से आदिवासी छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एप लॉन्चिंग के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि गोल एप के जरिए वंचित जनजाति छात्र को पढ़ाई, व्यापार, फैशन और कला के क्षेत्र में विशेषज्ञों से जोड़ा जाएगा. जिसमें उन्हें विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे, जिससे ये आदिवासी छात्र आने वाले समय में रोजगार के लिए तैयार हो सकें. कौशल प्रशिक्षण इन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा. मंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में जनजातीय कार्य मंत्रालय और फेसबुक भारत के जरिए जनजातीय बहुल जिले के करीब 5000 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रथम चरण में 5000 बच्चों को दी जाएगी ट्रेनिंग