सूरजपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह अपने गृह ग्राम रामानुज नगर पहुंची हुई हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हर तरह से विफल नजर आ रही है. इस सरकार की कोई भी योजना कारगर साबित नहीं हो रही है. सरकार की सारी योजनाएं फेल है. ये सरकार पुरानी योजनाओं को तो पूरी कर नहीं पा रही है और नई योजना बना रही है. जोकि बिल्कुल फेल नजर आ रही है.
प्रदेश में लगातार हो रही गौवंशों की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गौठान योजना बिल्कुल फेल है. रेणुका सिंह ने गौठानों में हो रही गौवंशों की मौत को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इन सब घटनाओं को रोक नहीं पा रही है. इसको लेकर देशभर में सियासत भी तेज हो गई है.