सूरजपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराया. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की सरकरा ने वो काम करके दिखाया है जो अब तक पिछली सरकारें नहीं कर सकीं थी. बता दें करीब 1 महीने से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपने गृह ग्राम सूरजपुर जिले के श्रीनगर में हैं.
उन्होंने केंद्र सराकर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हुआ है. जिसमें नरेंद्र मोदी ने इस देश की सबसे पुरानी समस्या जम्मू कश्मीर में 370 और 35a का समाधान किया है. जिसपर पिछली सरकारे ध्यान नहीं दे रहीं थी इसका समाधान हमारी सरकार ने किया है. 6 अगस्त को इस बिल को पारित किया गया था. इससे देश की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है. वो भी बिना किसी खून खराबे के मामले को सुलझा लिया गया है.