छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने देशवासियों को दी ईद की बधाई - ईद का त्योहार

मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि पवित्र ईद त्योहार के लिए सभी भाई बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहती हूं. रमजान के महीने की तारीफ करते हुए उसे पवित्र बताया है.

-renuka-singh-congratulated-eid
मंत्री रेणुका सिंह ने दी ईद की बधाई

By

Published : May 24, 2020, 9:18 PM IST

सूरजपुर: रमजान के पाक महीने के पूरा होने पर सोमवार को देश भर में ईद मनाई जाएगी. केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने देशवासियों को इस पाक त्योहार की बधाई दी है. साथ ही लोगों को संदेश दिया है. मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि, ईद के पवित्र त्योहार के लिए सभी भाई बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहती हूं. रमजान के महीने की तारीफ करते हुए उसे पवित्र बताया है. साथ ही कहा है कि, ईद भी हम उसी पवित्रता और अच्छे भाव के साथ मनाएंगे.

मंत्री रेणुका सिंह ने दी ईद की बधाई

इसके साथ ही उन्होने कहा कि ये लॉकडाउन का वक्त है. इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि, जिस 2 गज दूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है. तो ऐसी समाजिक दूरी बनाते हुए कोरोना से बचाव के हमने भी उपाय अब तक अपनाए हैं. जिससे हमारा क्षेत्र देश बच रहा है.तो ऐसे ही बचाव करते हुए हम सबको मिलकर इस त्योहार को मनाना है. भाई चारे का माहौल पूरे देश में स्थापित हो. यही मेरी शुभकामनाएं हैं.

पढ़ें: मेडिकल संचालक के घर से लाखों की चोरी, किसी करीबी के शामिल होने की आशंका

बता दें कि, इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं. और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं. शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं. वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लाकडाउन और इससे उपजे हालात की वजह से ईद पर्व बहुत सादगी से मनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details