सूरजपुर: रमजान के पाक महीने के पूरा होने पर सोमवार को देश भर में ईद मनाई जाएगी. केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने देशवासियों को इस पाक त्योहार की बधाई दी है. साथ ही लोगों को संदेश दिया है. मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि, ईद के पवित्र त्योहार के लिए सभी भाई बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहती हूं. रमजान के महीने की तारीफ करते हुए उसे पवित्र बताया है. साथ ही कहा है कि, ईद भी हम उसी पवित्रता और अच्छे भाव के साथ मनाएंगे.
इसके साथ ही उन्होने कहा कि ये लॉकडाउन का वक्त है. इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि, जिस 2 गज दूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है. तो ऐसी समाजिक दूरी बनाते हुए कोरोना से बचाव के हमने भी उपाय अब तक अपनाए हैं. जिससे हमारा क्षेत्र देश बच रहा है.तो ऐसे ही बचाव करते हुए हम सबको मिलकर इस त्योहार को मनाना है. भाई चारे का माहौल पूरे देश में स्थापित हो. यही मेरी शुभकामनाएं हैं.