छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा संभाग के कलेक्टर्स को लिखा पत्र, नई शिक्षा नीति लागू करने का आदेश

सूरजपुर में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर के कलेक्टर को पत्र लिखा है.

union-minister-of-state-renuka-singh
केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

By

Published : Aug 21, 2020, 9:02 AM IST

सूरजपुर:जनजातीय कार्य मंत्रालय में केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर जिले में जल्द से जल्द नई शिक्षा नीति लागू करने का आदेश दिया है.

केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कलेक्टर्स को लिखा पत्र

मंत्री रेणुका सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि आजादी के सात दशकों के बाद भी हमारा जिला पिछड़े जिलों में शामिल है, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार विकास के सभी क्षेत्रों में व्यापक, जमीनी और वास्तविक और प्रभावी कार्ययोजना बनाने और उसके क्रियान्वयन के लिए संकल्पित है.

पढ़ें- किसानों, गरीबों, आदिवासियों और जरूरतमंदों की मदद में छत्तीसगढ़ अव्वल: राहुल गांधी


राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत जीईआर की कल्पना की गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने व्यावसायिक और गुणवत्तामूलक शिक्षा की कार्ययोजना बनाकर अवगत कराने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details