छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

20 लाख करोड़ से मिलेगी देश को आर्थिक मजबूती: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

सांसद और केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने प्रतापपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी ली.

Minister Renuka Singh visits Pratappur in Surajpur
मंत्री रेणुका सिंह का प्रतापपुर दौरा

By

Published : May 23, 2020, 10:23 AM IST

Updated : May 23, 2020, 3:43 PM IST

सूरजपुर:प्रतापपुर की सांसद और केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कोरोना संकट के बीच प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रेस्ट हाउस पहुंचकर प्रतापपुर ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कोरोना से बचाव के संबंध में प्रशासन की तरफ से की जा रही कोशिशों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का प्रतापपुर दौरा

रेणुका सिंह ने केन्द्र सरकार के कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी विस्तृत रूप से बताया. मंत्री रेणुका सिंह ने पीएम मोदी की तरफ से 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के ऐलान को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही कहा कि इस पैकेज से देश के कोरोना संकट में हुए आर्थिक नुकसान को सामान्य कर देश के गरीब, किसान, मजदूर, लघु एवं मध्यम उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापारियों और मध्यम समेत अन्य सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा.

राहत पैकेज से देश की जनता को मिलेगा लाभ

रेणुका सिंह ने कहा कि इस पैकेज से कई क्षेत्रों में काम होगा, जिससे देश की जनता को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रतापपुर क्षेत्र में किए जा रहे कामों की जानकारी ली और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए महामारी से बचाव के हरसंभव उपाय किए जाने का भी आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक किए जाने पर भी बातचीत की.

पढ़ें-सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगी आग

प्रतापपुर दौरे पर रहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभाग के प्रमुखों के साथ मीटिंग कर मनरेगा कार्यों के साथ-साथ कोरोना रोकथाम को लेकर किए जा रहे काम पर चर्चा की. इस दौरान सभी ने अपने क्षेत्रों में चल रहे कामों की जानकारी दी, जिसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : May 23, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details