सूरजपुर:प्रतापपुर की सांसद और केंद्रीय अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कोरोना संकट के बीच प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रेस्ट हाउस पहुंचकर प्रतापपुर ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कोरोना से बचाव के संबंध में प्रशासन की तरफ से की जा रही कोशिशों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
रेणुका सिंह ने केन्द्र सरकार के कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी विस्तृत रूप से बताया. मंत्री रेणुका सिंह ने पीएम मोदी की तरफ से 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के ऐलान को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. साथ ही कहा कि इस पैकेज से देश के कोरोना संकट में हुए आर्थिक नुकसान को सामान्य कर देश के गरीब, किसान, मजदूर, लघु एवं मध्यम उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापारियों और मध्यम समेत अन्य सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा.
राहत पैकेज से देश की जनता को मिलेगा लाभ