सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं. राज्य में इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राज्य सरकार पर हमलावर हैं तो केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारोंं के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
रेणुका सिंह ने कहा कि पिछले महीने से प्रदेश में नक्सली गतिविधियां बढ़ी है. इस मामले में प्रदेश सरकार की रणनीति पूरी तरह से फेल रही है. जिसकी वजह से फिर से नक्सलियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रेणुका सिंह ने बतया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से बात की है. केंद्र सरकार की तरफ से पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है.