सूरजपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने जनजातीय कार्य मंत्रालय में कार्य कर रहे अजय प्रताप सिंह को अपने पद से हटा दिया है. अजय प्रताप सिंह को सियासी राजनीति के चलते पद से हटाया गया है. कार्यालय में वे केवल अकेले ही आदिवासी कर्मचारी थे.
राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अजय प्रताप सिंह को संसदीय क्षेत्र कार्यालय में अस्थाई रूप से पद पर रखा था. अजय प्रताप सिंह के रहते हुए कई नेताओं की राज्य मंत्री कार्यालय में दाल नहीं गल रही थी. मंत्रालय के कार्यों में रूकावट आने लगी. इस कारण नेताओं ने उन्हें पद से हटाने की ठान ली. राज्यमंत्री रेणुका सिंह की सहायता से उन्हें पद से हटा दिया गया है. अजय सिंह को अचानक पद से हटा देने के बाद भाजपा के बड़े पदाधिकारी इसे संगठन में कुछ लोगों की रणनीति मान रहे है.