छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: अभी तक नहीं मिली पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात, अंबिकापुर जाने को मजबूर हैं छात्र - अधूरा पड़ा है विकास कार्य

सूरजपुर जिले में पोलिटेक्निक कॉलेज तो एक साल पहले ही खुल गया था. लेकिन भवन का काम अब तक नहीं हो पाया है.

पोलिटेक्निक कॉलेज

By

Published : Jun 23, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 8:57 PM IST

सूरजपुर:सूरजपुर के सरनापारा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का निर्माण एक साल में भी नहीं हो पाया. जिले के सभी छात्रों को पढ़ाई करने के लिए अंबिकापुर जाना पड़ता है.

अभी तक नहीं मिली पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात

दरअसल, सूरजपुर जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज तो एक साल पहले ही खुल गया था, लेकिन भवन का काम अब तक नहीं हो पाया. प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद फिलहाल अभ्यर्थियों की काउंसलिग का दौर जारी है. वहीं अब सूरजपुर के छात्रों को पढ़ाई के लिए इस साल भी 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सरगुजा जाना पड़ेगा.

कलेक्टर ने किया ये दावा

छात्रों का कहना है कि, विकास के नाम पर तो कार्य किए जा रहे है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में जिला अब भी पिछड़ा हुआ है. वहीं कलेक्टर ने इसी सत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के निर्माण का काम पूरा करा कर कॉलेज संचालित करने का दावा करते नजर आए.

Last Updated : Jun 23, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details