सूरजपुर:सूरजपुर के सरनापारा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का निर्माण एक साल में भी नहीं हो पाया. जिले के सभी छात्रों को पढ़ाई करने के लिए अंबिकापुर जाना पड़ता है.
दरअसल, सूरजपुर जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज तो एक साल पहले ही खुल गया था, लेकिन भवन का काम अब तक नहीं हो पाया. प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद फिलहाल अभ्यर्थियों की काउंसलिग का दौर जारी है. वहीं अब सूरजपुर के छात्रों को पढ़ाई के लिए इस साल भी 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सरगुजा जाना पड़ेगा.