सूरजपुरः चांदनी बिहारपुर थाने में पदस्थ निरीक्षक बाजी लाल सिंह और आरक्षक महेंद्र तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर दो व्यक्ति को झूठे मामले में फंसा कर पैसे मांगने का आरोप है, जिसकी शिकायत पर दोनों को आईजी ने निलंबित कर दिया है.
सूरजपुर: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कर रहे थे उगाही, आईजी ने किया सस्पेंड बताया जा रहा है, 15 अप्रैल को बिहारपुर निवासी सुभाष गिरी और राजेंद्र पूरी को चांदी बिहारपुर पुलिस घर से उठाकर ले गई थी. इसके बाद सुभाष की पत्नी शिव कुमारी गिरी थाने पहुंची और मामले की जानकारी मांगी. पुलिस ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद महिला अपने बेटी के साथ थाने का चक्कर लगाती रही.
बेटी से साथ किया अभद्र व्यवहार!
बताया जा रहा है कि टीआई ने महिला को रात करीब 11 बजे थाने बुलाया और उसके पति और भाई को छोड़ने के एवज में रुपये की मांग करने लगा. पैसा न देने पर पति और भाई को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी. थाना प्रभारी बाजी लाल सिंह और आरक्षक महेंद्र तिवारी पर महिला और उसकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है.
इसकी शिकायत महिला ने आईजी केसी अग्रवाल से की. आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी और आरक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है.