सूरजपुर : लगातार इन दिनों मजदूरों से जुड़ी एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में शक्कर बोरी की छल्ली के गिर जाने से कुछ मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है. जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ओर रायपुर रेफर करने की खबर है. जबकि कुछ को मामूली चोंटें आई है. इस संबंध में जीएम उईके ने उन्हें अम्बिकापुर भेजने की पुष्टि की है, उनके अनुसार उनकी हालत सामान्य है.
दरअसल मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता के शक्कर गोदाम में कुछ दिन पहले पीडीएस से रिजेक्ट होकर वापस आई शक्कर के बोरे की छल्ली लगी हुई थी, जिसे प्रबंधन कुछ मजदूरों को लगाकर इसे नए बोरे में पलटी करने का काम करा रहा था. इसी दौरान छल्ली में से कई शक्कर की बोरी उनपर ही गिर पड़ी.
पढ़ें : रायपुर: मजदूर कल्याण निधि को लेकर सियासत तेज, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस