सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का फंडाफोड़ (gang bust in Surajpur) किया है. पुलिस ने दो आरोपियों के साथ 17 लाख रुपये नगद, एटीएम कार्ड, लैपटॉप सहित एक कार को जब्त किया है. दोनों आरोपी को धमतरी और नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है.
दो आरोपी धमतरी और नवी मुंबई से गिरफ्तार यह भी पढ़ें:Janjgir Champa Crime News: जांजगीर में हत्या के दोषी दंपति को उम्र कैद की सजा
जानें क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक नवंबर के महीने में रामानुजनगर इलाके के चंद्रशेखर साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ETPS (ब्राइट कॉम इको शॉप) नाम की कंपनी पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से इन्वेस्ट कराती है. अब वह कंपनी पूरी तरह बंद हो गई है. कंपनी में लोगों के लाखों रुपये जमा थे. शिकायत के बाद पुलिस ने इस कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि इसके डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के धमतरी और नई मुम्बई में छिपे हैं.
सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता ने अलग-अलग टीम बनाकर धमतरी और नई मुम्बई भेजा. वहां से कंपनी के दोनों डायरेक्टर धमतरी निवासी बृजेश यादव और नई मुम्बई निवासी उमेश गायकवाड़ को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया है.
हजारों निवेशकों से हुई वसूली
सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि ये दोनों पूरे छत्तीसगढ़ में करीब हजारों निवेशकों से एक करोड़ से भी ज्यादा की रकम वसूल चुके हैं. जबकि सूरजपुर जिले से 192 निवेशकों से 17 लाख रुपये वसूले हैं. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही कंपनी के अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.