छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशी की जान बचाने कुएं में उतरे युवकों की गई जान, ऐसे आई मौत - शव

बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर का है. जहां एक सकरें कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों में से दो की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके जिला विधायक खेलसाय सिंह, एसपी जीएस जायसवाल, समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन करने के निर्देश दिए.

रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया शव

By

Published : Jun 10, 2019, 5:46 PM IST

सूरजपुर: रामनगर गांव के पतरापारा में कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के लिए उतरे तीन युवकों में से दो की देर रात जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों ग्रामीणों के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया है.

मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर का है. जहां एक सकरें कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन लोगों में से दो की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके जिला विधायक खेलसाय सिंह, एसपी जीएस जायसवाल, समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन करने के निर्देश दिए.

एक घंटे की कड़ी मशक्कत बाद शव को निकाला बाहर
रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ग्रामीणों के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है. मृतक का नाम गणपत सिंह और रामनारायण सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिश्रामपुर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details