सूरजपुर :भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कहे जाने वाली योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत बने गौठानों में लगातार शिकायतें आ रही हैं. गौठानों में चारे की कमी और साफ सफाई का आभाव है. जिसके चलते कुछ दिनों पहले केशवनगर में दो मवेशी की मौत हो गई थी. वही ताजा मामला खंडवा का है जहा 2 मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
गौठानों की अव्यवस्था की शिकायत ग्रामीण करते आए हैं, ग्रामीणों ने गौठान संचालकों पर ये भी आरोप लगाया है कि संचालक जबरन मवेशियों को गौठानों में चराने ले जाते है. जहा उनकी लापरवाही की वजह से मवेशी बीमार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि यूरिया के सेवन से 2 मवेशियों की मौत हुई है. और एक मवेशी गंभीर हालत में है. जिसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया था.