छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : गौठानों में अव्यवस्था की वजह से दो मवेशियों की मौत - गौठान संचालक पर लापरवाही

सूरजपुर के खंडवा इलाके में गौठान में अव्यस्था की वजह से दो मवेशियों की मौत हो गई है. इस मामले में मवेशियों के मालिकों ने गौठान संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

गौंठानों में अव्यवस्था

By

Published : Nov 3, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 10:19 PM IST

सूरजपुर :भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना कहे जाने वाली योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत बने गौठानों में लगातार शिकायतें आ रही हैं. गौठानों में चारे की कमी और साफ सफाई का आभाव है. जिसके चलते कुछ दिनों पहले केशवनगर में दो मवेशी की मौत हो गई थी. वही ताजा मामला खंडवा का है जहा 2 मवेशियों की मौत हो गई है. मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. मवेशियों के मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

गौंठानों में अव्यवस्था

गौठानों की अव्यवस्था की शिकायत ग्रामीण करते आए हैं, ग्रामीणों ने गौठान संचालकों पर ये भी आरोप लगाया है कि संचालक जबरन मवेशियों को गौठानों में चराने ले जाते है. जहा उनकी लापरवाही की वजह से मवेशी बीमार हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि यूरिया के सेवन से 2 मवेशियों की मौत हुई है. और एक मवेशी गंभीर हालत में है. जिसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया था.

पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर 5 नवंबर को सीएम की बड़ी बैठक, प्रदेश के सभी सांसद आमंत्रित

ग्रामीणों ने गौठानों में नियामित देखरेख न होने और चारा-पानी सही समय पर उपलब्ध न कराने का भी आरोप संचालकों पर लगाया है. इस पूरे मामले पर गौठान समिति के अध्यक्ष ने ग्रामीणों के आरोप को नाकारते हुए मवेशियों की उचित देखरेख करने की बात कही है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details