सूरजपुर: रेणुका नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मृतक का नाम सुमित साहू और आयुष साहू बताया जा रहा है, जो 12 साल का था. दोनों बच्चे सुरजपुर के नया बस स्टैंड के रहने वाले थे.
सूरजपुर: नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, पांच दोस्तों के नहाने गए थे बच्चे - सूरजपुर
पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत की हो गई है. सभी बच्चे रेणुका नदी में नहाने गए थे. मृत बच्चों का नाम सुमित साहू और आयुष साहू बताया जा रहा है. जो नया बस स्टैंड का रहने वाला था. दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से बच्चों का शव नदी से निकाल लिया गया है
नदी में डूबने से मौत
बच्चों के साथ गए तीन अन्य दोस्तों ने दोनों बच्चों के डूबने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. जहां दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने नदी से बच्चों का शव निकाला. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Jun 25, 2019, 7:18 PM IST