सूरजपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्यपाल के सुपेबेड़ा दौरे का स्वागत किया है. हाल ही में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सुपेबेड़ा के किड़नी पीड़ितों के हालात पर चिंता जताई थी. राज्यपाल ने कहा था कि, 'यह गंभीर मुद्दा है, मैं खुद सुपेबेड़ा जाकर जायजा लूंगी'. राज्य सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि, 'मेरे लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा नहीं होगी तो मैं सड़क मार्ग से वहां जाऊंगी'
टीएस सिंहदेव सूरजपुर में एक NGO की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'सुपेबेड़ा पर वो राजनीति नहीं करना चाहते हैं. सुपेबेड़ा और आस-पास के गांव में पेयजल की व्यवस्था के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. यह दिन में खत्म हो जाने वाली परेशानी नहीं है.