छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TS Singhdev On Grihalakshmi Scheme 75 तो नहीं 60 सीट लाने में होंगे कामयाब, गृहलक्ष्मी योजना से बढ़ेगा महिलाओं का सम्मान :टीएस सिंहदेव - Grihalakshmi Scheme

TS Singhdev On Grihalakshmi Scheme छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा.जिसमें 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में कांग्रेस और बीजेपी ने ताकत झोंकी है.इसी कड़ी में टीएस सिंहदेव ने सूरजपुर जिले में चुनावी सभाएं ली.टीएस सिंहदेव ने इस दौरान कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की जीत पक्की है.CG Election 2023

TS Singhdev On Grihalakshmi Scheme
75 तो नहीं 60 सीट लाने में होंगे कामयाब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 6:18 PM IST

सूरजपुर : दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सरगुजा संभाग के दिग्गज नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं.इसी कड़ी में टीएस सिंहदेव ने सूरजपुर में चुनावी सभा ली.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जिले की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने की अपील जनता से की है.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने दावा किया कि वो 75 की बात तो नहीं करते लेकिन 60 से कम सीटें नहीं आएंगी.

गृहलक्ष्मी योजना का किया प्रचार : इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की गृहलक्ष्मी योजना का प्रचार प्रसार भी किया. टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक नई योजना लाई है.इस योजना के सहारे महिलाओं को साल में एक मुश्त 15 हजार रुपए सरकार देगी. ताकि महिलाओं का सम्मान बढ़ सके.

बीजेपी की महतारी बंदन के जवाब में आई गृहलक्ष्मी :आपको बता दें कि बीजेपी की महतारी बंदन योजना के बाद कांग्रेस ने दिवाली के दिन गृह लक्ष्मी योजना का ऐलान किया था. बीजेपी के 12 हजार रुपए साल के जवाब में कांग्रेस ने 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है.कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी ने उनकी योजनाओं को ही कॉपी किया है.इसी योजना के बारे में टीएस सिंहदेव ने जनता को जानकारी दी है.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने 60 सीटें जीतने का दावा भी किया.

'' हमारे सभी साथी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.कुछ साथी कह रहे हैं कि 75 प्लस सीटें लाएंगे.लेकिन मुझे व्यक्तिगत काफी निराशा होगी यदि दो तिहाई से कम आएं 60 से कम आए.कम से कम 60 सीट हम लाने में कामयाब होंगे. क्योंकि कांग्रेस पर भरोसा है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी.''- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा चुनावी दांव, कोरिया और जशपुर को संभाग बनाने का किया वादा
CG election 2023 छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति, महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना

गृहलक्ष्मी से महिलाओं को साधने की कोशिश :आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को मातृ वंदन योजना के तहत साल में 12000 रुपये देने का ऐलान किया है.वहीं बीजेपी की मातृ वंदन योजना को देखते हुए कांग्रेस ने महिला वोट बैंक को साधने के लिए गृहलक्ष्मी योजना लाई है.इस योजना की मदद से महिलाओं को सरकार 15 हजार रुपए सालाना देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details