सूरजपुर:केंद्र सरकार ने संसद में पास कृषि कानून वापसी विधेयक 2021 (Agricultural Laws Repeal Bill 2021) को मंजूरी दी. इसके बावजूद कांग्रेस किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. आज प्रदेश के स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव (Health and Rural Development Minister TS Singh Deo) ने किसान बिल वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनके अनुसार किसानों की मुख्य मांग एमएसपी कानून (MSP Law ) की थी. लेकिन सरकार ने इस और अभी तक कोई पहल नहीं की है. जिस वजह से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.ससंद के शीत सत्र में मोदी सरकार (Parliament Winter Session Farm Laws Repeal) ने इस बिल को वापस लिया है.
महंगाई पर भी बोले मंत्री टीएस सिंह देव