सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है. जिले के खोपा धाम पहुंचे मंत्री सिंहेदव ने कहा कि, 'मैं जल्दी मांगता नहीं हूं, खासतौर पर अपने लिए. लेकिन आज 101 बकरे की बात किया हूं. अगर मन्नत पूरी हुई तो 101 बकरा चढ़ाना पड़ेगा.' खोपा धाम को लेकर मान्यता है कि यहां बकरे की बलि से मन्नत पूरी होती है. ETV भारत ऐसे किसी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.
टीएस सिंहदेव खोपा गांव फुटबॉल मैच के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस गांव की पहचान खोपा धाम से है. यहां सिंहदेव ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंच से उन्होंने मन्नत पूरी होने और 101 बकरे चढ़ाने वाला बयान दिया है. 'बाबा' के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. एक तो ढाई-ढाई साल का सीएम फॉर्मूला भी कुछ दिनों से चर्चा में था. दूसरी तरफ उन्हें कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिलने की बातें भी हो रही हैं. सिंहदेव ने इसे मीडिया का बनाया मुद्दा कह कर पल्ला झाड़ लिया था.