सूरजपुर: शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को शहर के देश के लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. जिले में भी शहीदों की याद में लोगों ने कैंडल जलाए. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे. युवाओं ने कहा कि आज का दिन मोहब्बत का दिन है और हम उन लोगों को याद करते हैं जो सचमुच हमारे देश से प्रेम करते थे और शहीद हो गए.
सूरजपुर में युवाओं ने शहीदों को किया याद, शहीद चौक बनाने की उठी मांग
सूरजपुर नगर में स्थानीय युवाओं एवं कॉलेज के छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालकर बस स्टैंड चौक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
सूरजपुर नगर में स्थानीय युवाओं एवं कॉलेज के छात्रों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालकर बस स्टैंड चौक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
युवाओं ने कहा कि एक और देश में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, तो वहीं आज ही के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में देश के जवान शहीद हुए थे. आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाना चाहिए. उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए सूरजपुर नगर में शहीद चौक बनाने की मांग की है.