सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन कंटेनमेंट जोन में बैंक सेवा भी बंद हो चुकी है, जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां रहने वाले लोगों ने बैंक सेवा शुरू करने की मांग की है.
दरअसल जिले में पिछले 15 दिनों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके कारण कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें से सूरजपुर, महेंद्रगढ़ NH 43 को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. कंटेनमेंट जोन में बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, ICICI बैंक आते हैं. इसकी वजह से लोगों को पैसों के लेन-देन में कई दिक्कतें हो रही है. लोग पहले ही कोरोना के कहर से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ बैंक सेवा बंद होने से लोगों को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- रायपुर: सेंट्रल जेल से एक कैदी ने की भागने की कोशिश, 45 फीट ऊंची दीवार कर लिया था पार