सूरजपुर:खोपा ग्राम पंचायत के बेरोजगार युवकों को 2 व्हीलर और 3 व्हीलर वाहन रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी गई. ये ट्रेनिंग इन्हें स्किल इंडिया के तहत दी गई है. आरपीएल के प्रशिक्षण केंद्र में खोपा के आसपास के सभी मोटर मैकेनिक कारीगरों के प्रशिक्षण के लिए ये कैंप लगाया गया था. इसमें उनको नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही सभी को रोजगार संबंधी जानकारी दी गई और भीम एप और ऑनलाइन पेमेंट के बारे में भी बताया गया.
खाते में दिए जा रहे 500 रुपये
आरपीएल प्रशिक्षण के तहत सभी लाभार्थी मोटर मैकेनिकों को टी-शर्ट कैप देने के साथ और दो-दो लाख का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है. साथ ही सरकार की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपये भी खाते में दिए जा रहे हैं.