छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को 2 और 3 व्हीलर गाड़ियों के रिपेयरिंग की दी गई जानकारी - ट्रेनिंग

सूरजपुर के खोपा में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षणार्थियों को 2 और 3 व्हीलर गाड़ियों के रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी गई.

training for repair of two and three wheeler vehicles
युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Mar 5, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:21 PM IST

सूरजपुर:खोपा ग्राम पंचायत के बेरोजगार युवकों को 2 व्हीलर और 3 व्हीलर वाहन रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी गई. ये ट्रेनिंग इन्हें स्किल इंडिया के तहत दी गई है. आरपीएल के प्रशिक्षण केंद्र में खोपा के आसपास के सभी मोटर मैकेनिक कारीगरों के प्रशिक्षण के लिए ये कैंप लगाया गया था. इसमें उनको नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही सभी को रोजगार संबंधी जानकारी दी गई और भीम एप और ऑनलाइन पेमेंट के बारे में भी बताया गया.

युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण

खाते में दिए जा रहे 500 रुपये

आरपीएल प्रशिक्षण के तहत सभी लाभार्थी मोटर मैकेनिकों को टी-शर्ट कैप देने के साथ और दो-दो लाख का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है. साथ ही सरकार की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपये भी खाते में दिए जा रहे हैं.

पूरे देश में दिया जा रहा प्रशिक्षण: कंपनी प्रतिनिधि

कंपनी प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल और विजय कादयान ने बताया कि पूरे देश में इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र कंपनी की ओर से चलाए जा रहे हैं. ताकि हमारे देश के युवा इस प्रशिक्षण के बाद और बेहतर तरीके से अपना काम कर पाएं.

युवाओं को मिलेगा रोजगार: दीपक

सेंटर मैनेजर अनसारूल हक और एक्जामिनर दीपक यादव ने बताया कि कंपनी लाइवलीहुड कॉलेजों में भी अपने प्रशिक्षण केंद्र चला रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिले और आगे बढ़ने का मौका मिले.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details