सूरजपुर: जिले में बीते शनिवार और रविवार को पूरे 48 घंटे का कंप्लीट लॉकडाउन देखा गया. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहीं. वहीं सड़कों पर बेवजह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के बाद सप्ताह में 2 दिन प्रदेश में कंप्लीट लॉकडाउन का निर्देश जारी किया गया है.
शनिवार और रविवार को सूरजपुर में पूरा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया गया. दूध, दवा दुकान और पेट्रोल पंप को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहीं. सब्जी और किराना दुकान को भी बंद रखा गया. सिर्फ लोग अति आवश्यक कामों के लिए घरों से बाहर निकले थे. वहीं बेवजह सड़कों पर नजर आने वाले लोगों के साथ पूरी सख्ती से पेश आएं.