छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में रहा कंपलीट लॉकडाउन, खुली रहीं जरूरी सेवाओं की दुकानें - saturday sunday lockdown

छत्तीसगढ़ को हर शनिवार और रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसके बाद सूरजपुर में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहीं.

total lockdown in surajpur
कंपलीट लॉकडाउन

By

Published : May 10, 2020, 11:12 PM IST

Updated : May 10, 2020, 11:22 PM IST

सूरजपुर: जिले में बीते शनिवार और रविवार को पूरे 48 घंटे का कंप्लीट लॉकडाउन देखा गया. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहीं. वहीं सड़कों पर बेवजह की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के बाद सप्ताह में 2 दिन प्रदेश में कंप्लीट लॉकडाउन का निर्देश जारी किया गया है.

शनिवार और रविवार को सूरजपुर में पूरा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया गया. दूध, दवा दुकान और पेट्रोल पंप को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहीं. सब्जी और किराना दुकान को भी बंद रखा गया. सिर्फ लोग अति आवश्यक कामों के लिए घरों से बाहर निकले थे. वहीं बेवजह सड़कों पर नजर आने वाले लोगों के साथ पूरी सख्ती से पेश आएं.

रायपुर: मजदूर कल्याण निधि को लेकर सियासत तेज, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस

हर शनिवार और रविवार को पूरा लॉकडाउन

दरअसल हफ्ते में बाजारों में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने हर शनिवार और रविवार को में पूरा लॉकडाउन का सुझाव दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई महीने तक दो दिन सप्ताह में लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है. फिलहाल प्रदेश में अभी 10 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिसमें सूरजपुर में चार और दुर्ग और कबीरधाम से 6 मरीज शामिल हैं. इन सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Last Updated : May 10, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details