छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन - Corona in Surajpur

सूरजपुर कलेक्टर ने 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. जिले की सभी सीमाएं इस दौरान सील रहेगी.

total-lockdown-in-surajpur
सूरजपुर में लॉकडाउन

By

Published : Apr 12, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 6:48 PM IST

सूरजपुर : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जिले की सीमाएं बंद रहेगी. जिले में 31 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. कलेक्टर ने सभी से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.

सूरजपुर में लॉकडाउन

जशपुर में अब तक मिले कुल 6 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित

सूरजपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है. जिला कलेक्टर ने अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सेवाओं को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है. लॉकडाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने बताया कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. होम आइसोलेशन का कठोरता से पालन कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. अगर कोई होम आइसोलेशन का उल्लंघन करता है तो उसे अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.

कोरोना के पिछले 5 दिनों के आंकड़े

दिनांक नए पॉजिटिव मरीज मौत
11 अप्रैल 161 0
10 अप्रैल 235 0
09 अप्रैल 119 0
08 अप्रैल 117 0
07 अप्रैल 140 0
Last Updated : Apr 12, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details