छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: कागजों में बना शौचायल, खुले में कर रहे शौच - शौचालय बनने की जिम्मेदारी

सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सालका में 24 ग्रामीणों के घर में शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है और दस्तावेज में शौचालय के निर्माण का जिक्र किया गया है.

24 घर में अब भी नहीं बना शौचालय

By

Published : Sep 19, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:31 PM IST

सूरजपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के कई गांव ओडीएफ घोषित हो गए हैं, लेकिन ग्राम पंचायत सालका में अभी भी 24 ग्रामीण ऐसे हैं, जिनके घर में शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है, लेकिन दस्तावेजों में ग्रामीणों के घर शौचालय बनकर तैयार हैं और राशि आहरण भी कर ली गई है.

कागजों में बना शौचायल

ओडीएफ घोषित ग्राम पंचायत सालका में ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों के घर शौचालय बनने का काम नहीं हुआ है. गांव में ग्रामीणों के घर शौचालय बनने की जिम्मेदारी सरपंच सचिव को दिया गया था, लेकिन 75 प्रतिशत ग्रामीणों के घर गुणवत्ताविहीन शौचालय बनने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं. वहीं दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के घर के फर्जी दस्तावेज और तस्वीर जमाकर शौचालय निर्माण की राशि निकाल ली गई है.

मामले में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में जहां शौचालय निर्माण में गड़बड़ी हुई है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details