सूरजपुर: यूपी में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 3 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी एक ही परिवार के रहने वाले थे. सूरजपुर जिले का यह परिवार बनारस पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.
यूपी में हुए सड़क हादसे में सूरजपुर के 3 लोगों की मौत यह भी पढ़ें:Kanker PG College professor arrested: कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर किया छेड़छाड़
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
सीएम भूपेश बघेल ने सड़क हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अंबिकापुर जिला प्रशासन को वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. उपेंद्र दुबे को घटना के बाद अंबिकापुर के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है. सीएम ने कहा है कि सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार दुखद है.
यूपी में हुआ सड़क हादसा
उपेंद्र दुबे सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनकी पत्नी देवरूपी दुबे (55) उनकी मां मानमती दुबे (70) और उनका बेटा नवीन दुबे और उपेंद्र दुबे खुद कार में सवार होकर शनिवार सुबह बनारस जाने के लिए निकले थे. पता चला है कि सभी बनारस में किसी पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के निकले थे. ये अभी सूरजपुर-बनारस रोड में बम्हनी रोड के पास पहुंचे थे कि उपेंद्र की कार सुबह 7 बजे के आस-पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और पत्रकार उपेंद्र कुमार घायल हो गए. पुलिस ने उनके परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी है. पत्रकार उपेंद्र दुबे को घायल अवस्था में अंबिकापुर रेफर किया गया है. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.