सूरजपुर: प्रतापपुर के लोगों की काफी पुरानी मांग आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पूरा कर दिया है. जिसमें दो उप-तहसील सहित तीन धान खरीदी केंद्र और करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात शामिल है.
प्रतापपुर को करोड़ों की सौगात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बढ़ रहे करोना से बचाने के लिए भी लोगों से अपील की. साथ ही पूरे प्रदेश में 108 गाड़ी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 108 बदले जा रहे हैं और कुछ जगह जो नहीं बदली गई है, उसे जल्द ही बदला जाएगा.
गांव-गांव क्लास चलाने की बात
प्रतापपुर को जिला बनाने की बात भी वर्षों से चली आ रही है. जिसपर स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि प्रतापपुर जल्द ही जिला बने. इधर, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऑनलाइन क्लॉसेस को लेकर गांव में आ रही समस्या के लिए गांव-गांव क्लास चलाने की बात कही.
प्रतापपुर को करोड़ों की सौगात पढ़ें : SPECIAL: बालोद के खोल डोंगरी में है रहस्मयी पर्वत श्रेणी, पहचान की तलाश में है स्थल
विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है. जिले को 8 करोड़ 75 लाख के विकासकार्यों की सौगात दी है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी को राशन कार्ड बनवाना चाहिए, जिससे हर व्यक्ति को राशन के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिनके पास राशनकार्ड है वे प्रक्रिया के तहत 50 हजार, पांच लाख और 20 लाख तक लाभ लेकर 14 प्रकार की बीमारियों का इलाज करा सकते हैं. क्षेत्र में डाक्टरों की समस्या को देखते हुए सिंहदेव ने विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती करने की भी बात कही है.
प्रतापपुर को करोड़ों की सौगात