सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद सूरजपुर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6 हो गई है. गुरुवार को जजावल राहत शिविर में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और शुक्रवार को भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं जिला प्रशासन ने ऑडियो संदेश जारी कर कहा है कि, आगामी आदेश तक जिले में मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी.
सूरजपुर में कोरोना वायरस के 3 नए केस, मेडिकल स्टोर्स को छोड़ दूसरी दुकानें रहेंगी बंद - 3 positive cases of corona virus in surajpur
सूरजपुर के जजावल राहत शिविर में तीन और नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं जिला प्रशासन ने ऑडियो मैसेज जारी करते हुए बताया है कि जिले में अब सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे.
बता दें कि सूरजपुर जिला के जजावल में राहत कैंप बनाया गया था. जिसमें महाराष्ट्र से कुछ मजदूरों को रखा गया था. उन्हीं में से एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उस मजदूर के संपर्क में आने से 6 लोग और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसे देखते हुए अब जिला प्रशासन ज्यादा अलर्ट हो गया है.
प्रतापपुर सीएमओ राजेश कुशवाहा ने बताया कि 'पहले से लॉकडाउन का निर्देश जिला प्रशासन के निर्देश पर किया जा रहा है. लॉकडाउन की अवधि पूछे जाने पर उन्होंने इसे लेकर किसी भी निर्देश की जानकारी नहीं होने की बात कही है.