सूरजपुरःशहर के माता कर्मा चौक में देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक चार माह का मासूम गंभीर बताया जा रहा है. मरने वालों में पति, पत्नी और एक बेटा शामिल है. वहीं चार माह के बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सड़क हादसे में तीन की मौत माता कर्मा चौक के पास हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम शहर के रिंग रोड के पास एक स्कूटी सवार अपने परिवार के साथ जा रहा था. इस बीच पीछे से आ रही मिनी ट्रक पूरे परिवार को कुचलते हुए आगे निकल गया. दुर्घटना में परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. दंपति के साथ जा रहा एक चार माह का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
जांजगीर-चांपा: ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम
एडिशनल एसपी ने दी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि दुर्घटना में मृत दंपति रामानुज नगर का रहने वाला था. आशिष प्रजापति अपनी पत्नी लीलावती, बेटा आदर्श और चार माह का दूसरा बेटा आशु के साथ स्कूटी से अम्बिकापुर से आ रहा था. इसी दौरान माता कर्मा चौक पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कुचल दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. एक बच्चा घायल गंभीर रुप से घायल है.
आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
एडिशनल एसपी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना परिवार के अन्य परिजनों को दे दी गई है.