सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रतापपुर और ओड़गी ब्लॉक में मतदान 3 फरवरी को किया जाना है. इसके लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं मतदान दलों को कलेक्टर दीपक सोनी ने निष्पक्ष निर्वाचन कराने के निर्देश भी दिए हैं.
सूरजपुर : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी - Pratappur Block surajpur
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियां कर ली है.f
मतदान की तैयारी पूरी
प्रतापपुर ब्लॉक
- पंचायत - 101
- मतदाता - 98 हजार 374
- मतदान केंद्र - 206
- पंचायत सदस्य पद - 3
- जनपद सदस्य पद - 25
- सरपंच पद - 95
- पंच पद - 683
ओड़गीब्लॉक
- पंचायत - 74
- मतदाता - 60 हजार 559
- मतदान केंद्र - 130
- पंचायत सदस्य पद - 2
- जनपद सदस्य पद - 17
- सरपंच पद - 74
- पंच पद - 499
Last Updated : Feb 2, 2020, 8:04 PM IST