सूरजपुर: सरकार विकास के चाहे कितने दावे कर ले, लेकिन कुछ तस्वीरों को देखने के बाद मालूम पड़ता है कि विकास की राह कई इलाकों के लिए आसान नहीं है. हम बात कर रहे हैं अंबिकापुर-वाराणसी अंतर राज्य मार्ग स्थित जरही नगर पंचायत की. जरही को नगर पंचायत बने 12 साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके यहां पर एक बस स्टैंड नहीं बन पाया है. लिहाजा रोजाना बस के इतंजार में खड़े यात्रियों को खासकर बारिश के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सूरजपुर के अंबिकापुर-वाराणसी अंतर राज्य मार्ग स्थित जरही नगर पंचायत 12 साल से बस स्टैंड के अभाव में परेशान है. दरअसल, जिले का एकमात्र नगर पंचायत होने के कारण यहां दूसरे राज्यों में आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. जहां रोजाना जरही चौक पर 500 से ज्यादा यात्री अलग-अलग बसों के इंतजार में सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं. वहीं बरसात में यात्रियों को बस स्टैंड के अभाव में काफी परेशानी होती है, जिसे लेकर नगरवासी कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना संकट में यात्री नहीं मिलने से बस संचालक बेबस, सरकार से मदद की आस
जरही को नगर पंचायत बनाने के बाद यहां के लोगों में विकास की किरण जगी थी. तब स्थानीय लोगों की सबसे बड़ी मांग थी बस स्टैंड का निर्माण, लेकिन 12 साल बीतने के बाद भी बस स्टैंड की मांग पूरी नहीं हो पाई. जरही नगर पंचायत में विकास के सारे दावे खोखले हैं. प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां किसी भी चीजों का विकास नहीं हो पा रहा है. नगर पंचायत में न तो मार्केट का विस्तार हो पाया और न ही बस स्टैंड की मांग पूरी हो पाई.