सूरजपुर: जिले में चोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.जिले के जरही नगर पंचायत के मुख्य मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान से रविवार रात लगभग एक लाख रुपए के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है.
रविवार रात मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर आरोपियों ने बीस हजार रुपए नगद और लगभग 80 हजार रुपए के मोबाइल पार कर दिए. घटना के बाद शहर के सारे व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है.